आ रही है धांसू Google Pixel Watch 2 स्मार्टवॉच भारत में होगी लॉन्च

स्मार्टवॉच Made by Google के इवेंट के ठीक एक दिन बाद यानी 5 अक्टूबर, 2023 को देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी

बता दें पिक्सल 8 सीरीज के बाद अब कंपनी ने अपनी अपकमिंग वॉच की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म कर दी है

लिक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक अपकमिंग पिक्सल वॉच में Qualcomm Snapdragon W5 series का प्रोसेसर मिलने वाला है

जो कि Snapdragon W5 या Snapdragon W5+ दोनों में से कोई भी हो सकता है

यह स्मार्टवॉच भी फोन्स की तरह  Flipkart पर उपलब्ध होगी।

इस स्मार्टवाच के सटीक स्पेसिफिकेशन और कीमत लॉन्चिंग के दौरान पता होगी