Netflix ने यूजर्स को दिया तोहफा, अब मोबाइल पर खेल पाएंगे पॉपुलर गेम GTA

GTA नाम सुनते ही हमारे दिमाग में एक कैरेक्टर सामने आता है, जो सड़कों पर इधर उधर घूमते रहता हैं  

उस कैरेक्टर से आप वो सब कुछ करवा सकते थे जो आप रियल वर्ल्ड में शायद ही नहीं कर सकते।  

बता दें अब आप नेटफ्लिक्स की बदौलत उन दिनों को फिर से जी सकेंगे 

जी हां, स्ट्रीमिंग दिग्गज अपने ग्राहकों को उनके फोन पर GTA ट्रिलॉजी: द डेफिनिटिव एडिशन फ्री में खेलने की सुविधा ऑफर कर रहा हैं

बता दें कि GTA ट्रिलॉजी गेम तीन सबसे पॉपुलर गेम्स GTA वाइस सिटी, GTA सैन एंड्रियास और GTA III पर आधारित है।

द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक , ट्रिलॉजी पैक में शामिल गेम्स तक पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले नेटफ्लिक्स एप से प्री-रजिस्टर करना होगा

इसके अलावा सभी गेम फोन के लिए अपडेट कर दिए जायेंगे और इन्हें नेटफ्लिक्स मोबाइल ऐप, ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा

इससे पहले महीने की ही शुरुआत में, रॉकस्टार गेम्स ने ऐलान कर दिया था कि GTA VI का ट्रेलर दिसंबर में आने वाला हैं