बंपर ऑफर! हार्ले-डेविडसन की बाइक पर मिल रही 5.25 लाख रुपये तक की छूट

अगर आप इस साल एक प्रीमियम हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल घर लाने का प्लान कर रहे है , तो आपके पास इसे खरीदने का अच्छा मौका है,

क्योंकि प्रतिष्ठित अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता ने अपने चुनिंदा वाहनों पर ₹5.25 लाख तक की छूट देने का ऐलान  कर दिया है ! बता दें यह ऑफर 2023 मॉडल साल रेंज के लिए लागू हैं।

हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 स्पेशल पर ₹3.25 लाख तक का बेनिफिट मिल रहा है। अभी इस बाइक की कीमत ₹21.24 लाख है, जबकि इसकी रिटेल प्राइस 24.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

इसके अलावा 2023 हार्ले-डेविडसन स्पोर्टस्टर S की कीमत ₹3.25 लाख रुपये से ज्यादा है। अब इसकी कीमत ₹18.79 लाख के बजाय ₹15.54 लाख कर दी गई है

इसके अलावा हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर पर ₹5.25 लाख की तगड़ी छूट मिल रही है, जिसके बाद इसकी कीमत ₹17.63 लाख से ₹12.24 लाख तक रह जाती है 

ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑफर केवल इन प्रीमियम हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों पर ही लागू  हैं,  जिसकी बिक्री स्टैंडअलोन हार्ले शोरूम के जरिये से होती है

बता दें हार्ले X440, भारत के लिए बनाई गई इसकी सबसे किफायती बाइक है !