अब UPI पेमेंट के लिए आई हैं नई तकनीक, पेमेंट करने का बदल जाएगा तरीका
UPI पेमेंट करने के लिए एक नई तकनीक की शुरूआत हुई है। जिससे की यूजर्स को पेमेंट करने में और भी ज्यादा आसानी होगी
आइए देखते है हेलो यूपीआई से कैसे पेमेंट कर सकते है
हेलो यूपीआई तकनीक के तहत आप बहुत ही आसानी से बोलकर पेमेंट कर सकते हैं
इसमें फोन कॉल, UPI पेमेंट ऐप और IOT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) मौजूद हैं
मतलब आप कहीं जाएं बगैर ही फोन कॉल के जरिए हेलो यूपीआई बोलकर पेमेंट कर सकते हैं
NCPCI के अनुसार पेमेंट करने से पहले ग्राहक क्रेडिट लाइन का उपयोग करके बैंक से अनुमति ले सकते हैं
आप यूजर्स लाइट एक्स की सुविधा से भी ऑफलाइन भी पेमेंट कर सकते हैं। बता दें हेलो यूपीआई तकनीक के जरिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा दोनों में पेमेंट कर सकते हैं