बहुत कम कीमत के साथ खतरनाक माइलेज देती है हीरो की यह बाइक

हम यहाँ बात कर रहे हैं हीरो मोटोकॉर्प  के Hero HF 100 मोटरसाइकल के बारे में

कंपनी ने इस बाइक को 59,018 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर पेश कित्या है हालांकि इसकी ऑन रोड कीमत 70,653 रुपये तक जाती है

Hero की HF 100  इस बाइक की ऊंचाई 1045 mm, लंबाई 1965 mm और चौड़ाई 720 mm है

हीरो की यह Hero HF 100 बाइक  i3s टेक्नोलॉजी से लैस है

यह मोटरसाइकल 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक चल सकती है

इसमें 97.2 cc के 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन मौजूद है 

जो कि 8,000 rpm पर 7.91 bhp का पावर आउटपुट देता है  और 5,000 rpm पर 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है