होंडा ने भारतीय बाजार में Activa का नया लिमिटेड एडीशन लॉन्च कर दिया है। होंडा ने इस एडीशन को 2 वेरिएंट में लांच किया है
जिसमे स्टैंडर्ड और स्मार्ट, दोनों वेरिएंट शामिल है, जिनकी कीमतें 80,734 रुपये और 82,734 रुपये रखी गयी है
होंडा के इस नए एक्टिवा लिमिटेड एडिशन की बुकिंग होंडा की रेड विंग डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है
इस स्कूटर पर 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल मानक + 7 साल वैकल्पिक) भी दिया जा रहा है
Honda Activa Limited में पर्ल सायरन ब्लू और मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक कलर ऑप्शन मिलते है। होंडा ने इसके बॉडी पैनल पर ब्लैक क्रोम एक्सेंट और स्ट्राइप जुडी हुई है
इस Activa में 3D को प्रीमियम ब्लैक क्रोम गार्निश मौजूद है, इसके अलावा इसमें रियर ग्रैब रेल को बॉडी कलर डार्क फिनिश भी मौजूद है
साथ ही होंडा ने DLX वेरिएंट में अलॉय व्हील का एक सेट मिलता है यानी स्कूटर ट्यूबलेस टायर के साथ आता है
हालॉकि मैकेनिकल तौर पर होंडा ने एक्टिवा में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किये है । स्कूटर में 109.51 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन बरकरार रखा है
होंडा एक्टिवा के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 76,234 रुपये रखी गयी है। वहीं इसके DLX सीरीज की कींमत 78,734 रुपये है