फेमस होंडा अफ्रीका ट्विन मॉडल के लाइनअप को 2024 के लिए अपडेट किया गया है जिसमे एडवेंचर स्पोर्ट्स मॉडल अब 19 इंच के फ्रंट व्हील के साथ आया है
इस बाइक में इस डीसीटी गियरबॉक्स की फाइन-ट्यूनिंग मौजूद है, कंपनी का दावे के मुताबिक इस बाइक के पहले दो गियर में इसे बहुत स्मूथ बनाते है, बदलाव के तौर पर इसके इंजन को बढ़ा दिया गया है
इस बाइक के फ्रंट फेयरिंग में कुछ छोटे मोटे बदलाव किये गए हैं साथ ही बाइक में अब नई 5-स्टेप एडजस्टेबल फ्रंट विंडस्क्रीन मिलती है
अपडेटेड होंडा अफ़्रीका में 19 इंच का फ्रंट व्हील मिलते है जो उबड़ खाबड़ रास्तो पर आसानी से चल सकते है
इस अफ्रीका बाइक की सीट की ऊंचाई 835 मिमी-855 मिमी के बीच है साथ ही इसमें 5 मिमी मोटे फोम लगे हुए है
अफ़्रीका ट्विन बेस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर मिलते हैं
इस बाइक की कीमत भारत में 16.02 लाख रुपये से 17.56 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच में है