होंडा का धांसू CB200X अपडेटेड वर्जन बेहतरीन फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च
होंडा ने CB300F को अपडेट करने के बाद अब होंडा 2W इंडिया ने CB200X को 1.47 लाख (एक्स-श)। रुपये में लॉन्च कर दिया है
इस नए अपडेटेड CB200X में 184.4cc का दमदार इंजन मौजूद है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है
होंडा CB200X में तीन कलर ऑप्शन ब्लू मेटैलिक, पर्ल नाइटस्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड मिलते है
इस बाइक में शार्प फेयरिंग, नक्कल गार्ड-माउंटेड एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, फुल एलईडी हेडलाइट्स और गोल्ड-फिनिश यूएसडी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स जैसे फीचर्स से लैस है
होंडा CB200X बाइक 8,500 RPM पर लगभग 17 bhp की पावर और 6,000 RPM पर 15.9 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है
इस मोटरसाइकिल में सिंगल-चैनल एबीएस के आगे और पीछे पेटल डिस्क सेटअप मिलता है । इसके अलावा स्लिप और असिस्ट क्लच मिलता है
होंडा CB200X में बिल्कुल नए ग्राफिक्स मिलते है. इसमें यूएसडी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन सेटअप के साथ दमदार डायमंड फ्रेम जैसी सुविधा मिलती है