भारत में जानलेवा कींमत के साथ लॉन्च हुई Honda CB300R बाइक
होंडा मोटरसाइकिल्स ने अपनी Honda CB300R भारत में लॉन्च कर दी है। Honda CB300R की एक्स-शोरूम कीमत 2.41 लाख रुपये रखी गयी है।
हौंडा की यह बाइक दो कलर ऑप्शन रेड और मेट ग्रे में मिलती है।
इस बाइक में 286cc का सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल मोटर मौजूद है जो कि 30 bhp तक का पावर और 27 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
यह बाइक सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है, साथ ही बाइक में 376 mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 300 mm का रियर डिस्क ब्रेक मिलता है। बाइक के फ्रंट और बैक दोनों हिस्सों में LED लाइट्स मौजूद है।
इसके अलावा बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 151mm है साथ ही बाइक की सीट की हाइट 800mm है।
इस बाइक में 286cc, सिंगल सिलिंडर इंजन मिलता है जिसक पावर आउटपुट 31.5PS / 27Nm का है
बाइक में नया ट्यूबुलर स्टील फ्रेम, स्टील प्लेट स्विंगआर्म, स्पोर्ट्स अपसाइड फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड अजस्टबल रियर मोनोशॉकर जैसे फीचर्स मिलते है