Royal Enfield को टक्कर देने  आ गई  Honda CB350, ढेरसारी है खूबियां

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक बार फिर से अपने  350 सीसी सेग्मेंट को टार्गेट किया है.

इसमें ख़ास बात ये है कि, इस बार कंपनी ने बाइक में बदलाव करके इसके सुधार किया  है !  होंडा ने इंडियन मार्केट में अपनी नई Honda CB 350 को  आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है

हालांकि इस सेग्मेंट रॉयल एनफील्ड का दबदबा  बना हुआ है, जिसने अकेले 80 प्रतिशत बाजार पर रॉयल एनफील्ड कब्जा किये हुआ है

होंडा अपनी इस नई Honda CB 350 के साथ एक बार फिर से इस सेग्मेंट में एंट्री  तैयारी में है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को कुल दो वेरिएंट्स में पेश कर दिया है

बता दें इस बाइक का बेस मॉडल होंडा सीबी 350 डिलक्स मॉडल की कीमत 1,99,900 रुपये हुईऔर डिलक्स प्रो मॉडल की कीमत 2,17,800 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है.

ग्राहक इस बाइक को कंपनी के बिगविंग (BigWing) डीलरशिप के जरिये बुक कर सकते हैं  ! जिसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू की जाएगी.

इस बाइक में  मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टाइलिश ऑल-LED लाइटिंग सिस्टम, राउंड-शेप एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैंप मौजूद हैं

रेट्रो क्लासिक्स लुक के साथ ही इस बाइक को कुल 5 रंगों में पेश किया  है, जिसमें प्रेशियस रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट क्रस्ट मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन कलर मिलते है.