भारत में लांच हुई धाकड़ नई होंडा गोल्ड विंग टूर बाइक ढेरसारी है खूबियां

होंडा ने अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल गोल्ड विंग टूर बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है. जो कि सिंगल गनमेटल ब्लैक मेटैलिक कलर में उपलब्ध है

बता दें या नई होंडा गोल्ड विंग टूर बाइक को प्रीमियम बिगविंग टॉप लाइन डीलरशिप द्वारा बेचा जायेगा 

Honda Gold Wing Tour बाइक में फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम और 7-इंच फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले जैसे फीचर्स मौजूद है , जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करते है 

Honda Gold Wing Tour बाइक राइडिंग, नेविगेशन और ऑडियो जानकारी देने जैसे फीचर्स से लैस है

इस बाइक में  एक एक्सटेंडेड इलेक्ट्रिक स्क्रीन, दो यूएसबी टाइप-सी सॉकेट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एयरबैग और कई अन्य भी फीचर्स से लैस है

नई Honda Gold Wing Tour बाइक में एक 1833cc, लिक्विड-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, 24 वाल्व, फ्लैट 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 124.7bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता सकता है.

इस बाइक इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) से जुड़ा हुआ है.  इसके अलावा बाइक में कंफर्टेबल क्रीप फॉरवर्ड और बैक फ़ंक्शन जैसे फीचर्स शामिल है.

इस बाइक में टूर थ्रॉटल-बाय-वायर (टीबीडब्ल्यू) सिस्टम के साथ-साथ चार राइडिंग मोड्स - टूर, स्पोर्ट, इकोनॉमी दिए गए है 

Honda Gold Wing Tour की एक्स शोरूम कीमत 39,20,000 रुपये रखी गयी  है. जिसकी  बुकिंग भी शुरू हो गयी है