Honda
ने चोरी छिपे एक नई बाइक और नया स्कूटर को लॉन्च किया
होंडा ने हॉर्नेट 2.0 को 1.40 लाख रुपये और डियो 125 के 2023 रेप्सोल एडिशन को 92,300 रुपये के साथ लांच किया है
ऑल न्यू डियो 125 रेप्सोल एडिशन में रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज का डुअल-टोन रंग कॉम्बिनेशन के साथ आता है
न्यू डियो 125 रेप्सोल एडिशन में आकर्षक और स्लीक एलईडी हेडलैंप मौजूद हैं, जिससे पोजिशनिंग फ्रंट डिज़ाइन स्टाइल स्टेटमेंट को और भी बेहतर बनाती है
डियो रेप्सोल एडिशन में ऑरेंज अलॉय व्हील और नए ग्राफिक्स शामिल हैं साथ ही, इसमें होंडा की-स्मार्ट के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मौजूद है
वही ऑल न्यू हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल एडिशन को नए ग्राफिक्स के साथ खूबसूरत डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है
इस नई हॉर्नेट में बॉडी पैनल और अलॉय व्हील्स पर रेप्सोल रेसिंग स्ट्राइप्स के साथ रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज डुअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन मिलता है
हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल एडिशन और डियो 125 रेप्सोल एडिशन में दोनों में रेगुलर मॉडल्स के समान ही इंजन मिलता है