सबकी खटिया खड़ी करने आ गई की होंडा की नई बाइक ट्रांसलैप 750

होंडा ने अपनी नई बाइक ट्रांसलैप 750 को 10.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है

इस बाइक को भारत में दो कलर ऑप्शन - रॉस व्हाइट और मैट बैलिस्टिक ब्लैक में पेश किया गया है 

बता दें इस बाइक की डिलीवरी अगले महीने से शुरू होने वाली है 

होंडा ट्रांसलप 750 में एक लिक्विड-कूल्ड, 755cc इंजन मौजूद है, जो 9,500rpm पर 92hp और 7,250rpm पर 75Nm का टॉर्क जनरेट करता है,  6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है

इसके अलावा बाइक में एक स्लिप और असिस्ट क्लच और एक द्वि-दिशात्मक क्विकशिफ्टर दिया गया है

जो की 270-डिग्री पैरेलल-ट्विन एक डायमंड स्टील फ्रेम के साथ आता है

Honda Transalp 750 का कर्ब वेट 208 किलोग्राम का है ! जो इस बाइक को देश की सबसे हल्की मल्टी-सिलेंडर एडीवी बाइक में से एक बनाती है

बाइक के आगे 90/90-21 और 150/70-R18 आकर के ट्यूब वाले वायर-स्पोक रिम्स दिए गए है

 इस बाइक के सीट की ऊंचाई 850 मिमी की है ! हालांकि इस बाइक में सीट को एडजस्ट करने का भी ऑप्शन मिलता है

Honda Transalp 750 बाइक को 10.99 लाख रुपये की शुरूआती कींमत पर पेश किया गया है