धांसू Honor 90 5G स्मार्टफोन भारत में 14 सितंबर को लॉन्च होगा 

आधिकारिक कंपनी ने अपने X (पूर्व में ट्विटर)  के जरिए देश में नए हैंडसेट के लॉन्च की पुष्टि कर दी है

Honor 90 5G में  ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। और सेल्फी और वीडियो  के लिए हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है 

Honor 90 5G में 3840Hz PWM डिमिंग पैक होने की पुष्टि की गई है। यह फ़ोन  स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC पर चलता है

 Honor 90 5G को भारत में 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसे लॉन्च इवेंट दौरान 12:30 बजे IST पर शुरू किया जायेगा जिसकी बिक्री अमेज़न पर होने की उम्मीद है 

स्मार्टफोन डिस्प्ले के साथ 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस, 435ppi पिक्सेल घनत्व और 3840Hz PWM से लैस है। 

इसमें 16GB रैम और अधिकतम 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलने वाली है।

फ़ोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी मौजूद है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

उम्मीद है कि हैंडसेट की भारत में कींमत 35,000 रुपये  तक हो सकती है