अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में Honor 90 5G मिलेगा सबसे सस्ता

Honor 90 5G आने वाले  8 अक्टूबर को अमेज़ॅन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल के दौरान कम से कम रुपयों में पेश किया जायेगा

Honor 90 5G का 8GB + 256GB वेरिएंट रुपये की कीमत 26,999 है और  इसके 12GB + 512GB वेरिएंट की कींमत 29,999 पर अमेज़ॅन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान उपलब्ध होगा

बात दे इन कीमतों में बिक्री छूट और बैंक छूट दोनो भी मिलने वाले है

फ़ोन में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz तक की ताज़ा दर और 1,600 निट्स का अधिकतम चमक साथ आता है

यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC पर चलता है जो  एंड्रॉइड 13-आधारित मैजिक ओएस 7.1 के साथ मिलता है।

बता दे Honor 90 5G भारत में सितंबर में लॉन्च किया गया था। जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ आता है और फोन में 5,000mAh की बैटरी है

यह फ़ोन दो स्टोरेज विकल्पों में मिलता है जिसको तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते है।

फ़ोन में  200-MP  का प्राइमरी सेंसर मौजूद है साथ ही  12-MP  का सेंसर और 2-MP का सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें फ्रंट में 50 MP का सेंसर दिया गया है।