छप्परफाड़ ऑफर ! 200MP कैमरे वाला ये धांसू 5G फोन हुआ सबसे सस्ता

सितंबर के महीने में 200 MPवाले नए फोन ने भारतीय बाजार में पेश किया गया था । ऑनर ब्रांड ने इंडियन बाजार में वापसी करते हुए नए Honor 90 को बाजार में पेश किया था

इस डिवाइस में 5G तकनीक के साथ-साथ कई ताबड़तोड़ फीचर्स की पेश किये गए है !  फिलहाल यह मोबाइल अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर सेल किया जा रहा है।

Honor 90 5G स्मार्टफोन पर तगड़ा ऑफर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर चल रहा है। जिसके चलते यह फ़ोन अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर सेल हो रहा है।

डिवाइस के 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज वैरियंट को अमेज़न पर 31,999 रुपये में सेल किया जा रहा है।पहले  इस फ़ोन की कीमत 37,999 रुपये थी

इसके साथ ही डिवाइस पर 4,000 रुपये का बैंक ऑफर भी दिया जा रहा  है, यानी कि यह फ़ोन आपको मात्र 27,999 रुपये में मिल सकता है।

अगर Honor 90 मोबाइल के टॉप मॉडल की बात करें तो यह 33,999 रुपये में लिस्टेड हुआ है। इस पर भी बैंक ऑफर के साथ 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलने वाला है

जिसका मतलब है आप को केवल 29,999 रुपये में खरीद पाएंगे। बता दें  इस फ़ोन के लॉन्चिंग के वक्त कींमत 39 ,999 रुपये थी

Honor 90 मोबाइल में 6.7 इंच का 1.5 के क्वॉड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है। जो स्क्रीन पर तगड़ा 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस, 3840PWM डिम्मिंग सपोर्ट क साथ आती है

फ़ोन  में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो  66वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट  आती है