180MP कैमरा वाला फ़ोन दुनिया में पहली बार होगा लॉन्च

एक ऐसी ही खबर सामने आ गई है जिसमें बताया गया है कि Honor Magic 6 Pro स्मार्टफ़ोन 180 MP कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है।

ऑनर से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि कंपनी अपनी ‘मैजिक सीरीज’ के नए स्मार्टफोंस पर काम हैं !

जो Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेने वाले हैं

लीक के मुताबिक ऑनर मैजिक 6 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट मिलेगा ।

इस फोन में 180-megapixel periscope telephoto लेंस दिए जाने की खबर सामने है, जो 1/1.49″ सेंसर होगा और 2.5x Optical Zoom सपोर्ट मिलेगा

इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर 1/1.3″ 50-megapixel प्राइमरी कैमरा तथा 50-megapixel ultra-wide lens भी मिल सकता हैं

ऑनर मैजिक 6 की बात करें तो इसे भी ट्रिपल रियर सेटअ के साथ पेश  किया जा सकता है।

लीक के मुताबिक इस फोन में 50-megapixel main camera, 50-megapixel ultra-wide lens और एक 32-megapixel telephoto camera मिलने की बात सामने आ रही है