हॉनर ने अपने Honor Magic Vs 2 फोल्डेबल फोन को हाल ही में चीन की 3सी सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किए जाने की खबर आई थी।
Honor Magic Vs 2 यह एक ऐसा फोन है जो पिछले साल के मैजिक की जगह लेगा
हॉनर ने Honor Magic Vs 2 की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है ! साथ ही कंपनी चीन में इसी इवेंट के दौरान Honor Watch 4 Pro स्मार्टवॉच भी पेश करने वाली है !
हॉनर ने एक वीबो पोस्ट शेयर की है जिसके मुताबिक Honor Magic Vs 2 और Honor Watch 4 Pro को 12 अक्टूबर को चीन में लॉन्च कोय जायेगा
हालांकि कंपनी ने अभी फ़ोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा नहीं किया है।
बता दें पहले की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट लिस्टिंग में इस फोन को समान मॉडल नंबर VCA-AN00 के साथ दिखाई दिया था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन एंड्रॉइड 13 के साथ आने की उम्मीद है