6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Play 8T स्मार्टफोन
ऑनर ने अपनी प्ले सीरीज में एक नए स्मार्टफोन Honor Play 8T को अपने घरेलू बाजार चीन में पेश कर दिया है
Honor Play 8T में कंपनी ने 6.8 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ पेश किया है , जो इस पर 850निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है
फ़ोन में परफॉरमेंस के लिए डीमेंसिटी 6080 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। जो एक सस्ते स्मार्टफोन की खूबी मानी जा सकती है।
Honor Play 8T में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसके साथ ही 8GB का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। जिसके जरिये यूजर्स 20GB तक रैम की पावर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार लंबी चलने वाली बैटरी मौजूद है, जो 35वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है
कंपनी के दावे के मुताबिक यह एक बार फुल चार्ज होने पर 123 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक, 10 घंटे का गेमिंग और 55 घंटे का टॉकटाइम देती है
Honor Play 8T में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 50 MP का प्राइमरी लेंस और 2 MP अन्य कैमरा लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल है।
फोन के 8GB रैम +256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1099 युआन यानी कि करीब 12,500 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कींमत 1299 युआन यानी करीब 15,000 रुपये है।
यह फ़ोन तीन कलर ऑप्शन: ब्लैक, सिल्वर और ग्रीन जैसे तीन कर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। यह फ़ोन सेल के लिए चीन में 23 अक्टूबर से उपलब्ध होगा । हालांकि इसका प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है।