आ रहा है 108MP कैमरा वाला नया Honor का फ़ोन, स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक

 टेक ब्रांड ऑनर ने हाल ही में यूनाइटेड अरब अमीरात में अपना नया स्मार्टफोन Honor X9b को पेश  कर दिया है  

वहीं अब कंपनी ‘एक्स’ के तहत एक और नया मोबाइल फोन लाने की तैयारी में है,  जो Honor X50i+ नाम के साथ बेहद जल्द चाइना में पेश होगा

बताया जा रहा है कि  Honor X50i+ को 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर पेश किया जा सकता है, जिसकी स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी हो सकती है

स्क्रीन

Honor X50i+ से जुड़े एक सर्टिफिकेशन  मुताबिक इस मोबाइल में 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। हालांकि फोन में  चिपसेट के बारें में अभी कोई खुलासा है हुआ है

प्रोसेसर

यह फ़ोन 4 रैम वेरिएंट के साथ आएगा जिनमें 6जीबी रैम, 8जीबी रैम, 12जीबी रैम और 16जीबी रैम शामिल है। लीक के मुताबिक यह फोन 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और 1टीबी स्टोरेज सपोर्ट मिल सकता है

मैमोरी

लीक के मुताबिक फ़ोन में 108 MP का कैमरा सपोर्ट मिलेगा । जो डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है जिसमें 108MP + 2MP  सेंसर होने की बात सामने आई है

कैमरा

फ़ोन में 4,500एमएएच की बैटरी मिल सकती है ! वहीं इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 35वॉट फास्ट चार्जिंग मिलने की भी बात सामने आ रही है 

बैटरी