भारत आ रहा 108MP कैमरा वाला Honor X9b ,लॉन्च डेट और प्राइस हुई लीक

HTech हेड माधव सेठ ने कुछ ही दिनों पहले टीज़ किया था कि उनका ब्रांड बेहद जल्द भारत में अपना नया मोबाइल फोन ऑनर एक्स9बी लेकर आने की तैय्यारी है।

हालांकि कंपनी अभी फोन के लॉन्च और सेल  का खुलासा नहीं किया है,  लेकिन आज एक लीक के जरिये Honor X9b लॉन्च डेट, प्राइस और सेल डिटेल्स सामने आ चुकी है

लीक के मुताबिक ऑनर एक्स9बी एक मिड बजट 5जी फोन होगा। इस फ़ोन को 25 हजार से लेकर 30 हजार के बजट में लाया जा सकता है

वहीं सेल में ऑनर एक्स9बी के साथ Honor Choice Earbuds भी मिलने वाले है ।

ऑनर एक्स9बी में 6.78 इंच का कर्व OLED डिस्प्ले मौजूद है, जिस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5 के रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिलता है।

परफॉरमेंस के लिए स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट मिलता है। इसके साथ बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 710 जीपीयू  दिया गया हैं 

डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 12जीबी तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

बैटरी के मामले में HONOR X9b 5,800एमएएच की बैटरी मौजूद है, जो 35वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।