108MP कैमरे के साथ इस तगड़े फोन Honor X9b की हुई एंट्री

टेक ब्रांड ऑनर ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए फोन Honor X9b को पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन को सबसे पहले UAE यानी यूनाइटेड अरब अमीरात में लॉन्च किया गया है

यूएई में ऑनर Honor X9b स्मार्टफोन को सिंगल मैमोरी वेरिएंट के साथ पेश किया गया है, जिसमे 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट शामिल है 

सउदी अरब में इस फोन की  कींमत SR 1399 है, यानी कि करीब 31,000 रुपये  है।

इंटरनेशनल मार्केट में यह मोबाइल तीन कलर ऑप्शन : Midnight Black, Emerald Green और Sunrise Orange में उपलब्ध है ।

हालांकि Honor Tech इस फ़ोन को इंडिया में कब लाएगी !  अभी इसका खुलासा होना बाकी है 

फ़ोन में 1200 x 2652 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की 1.5के  पंच-होल डिस्प्ले मौजुद है। जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 1200निट्स ब्राइटनेस और 429पीपीआई सपोर्ट के साथ आती है

स्क्रीन

यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 आधारित मैजिक ओएस7.2 पर पेश हुआ है !  जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर शामिल  है।

प्रोसेसर

Honor X9b को यूएई में 12जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया  है। जिसमे 8जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट मिलता है,  जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 20जीबी रैम की ताकत देता है

मैमोरी

Honor X9b में  5,800एमएएच की  बैटरी सपोर्ट मिलता  है। इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन  35वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है 

बैटरी