कार के टायरों पर लिखे नंबरों का क्या होता है मतलब? जानें

अकसर हमने देखा है कि हमारी कार के टायरों पर कुछ नंबर लिखे होते हैं। । जैसे किसी टायर पर नंबर लिखा है 195/55 R16 87 V

अमूमन कार के टायर बदलवाते वक्त आपने देखा होगा कि दुकानदार इसी नंबर को देखकर नए टायर लगाता है

टायर का नंबर 195/55 R16 87 V है। तो इसमें सबसे पहला नंबर 195 टायर की चौड़ाई को दर्शाता हैं

वहीं यह चौड़ाई मिलीमीटर में मापी जाती है। जैसे कि उक्त नंबर वाले टायर की चौड़ाई होगी 195 mm हैं

इसके आगे दिया नंबर 55 टायर का एक्सपेक्ट रेशियो यानी किसी टायर की ऊंचाई को दर्शाती हैं

फिर R का मतलब है कि टायर रेडियल होता है। जानकारी के मुताबिक अगर किसी टायर पर D लिखा हो तो समझें की वह डायगोनल टायर होता है।

टायर के नंबर पर आगे लिखा नंबर 16 उसका रिम डायमीटर होता हैं । इसमें बाद दिए 87 का मतलब है कि यह एक टायर कितना वेट लोड सह सकता हैं ।

अगर लास्ट में N हो तो उसका मतलब होता है कि वह 140 kmph की टॉप स्पीड देता हैँ