6,000mAh बैटरी और  50MP कैमरा वाला सस्ता फोन हुआ लॉन्च

मोबाइल निर्माता Huawei ने घरेलू बाजार चीन में नया बजट फोन Huawei Enjoy 70 को पेश कर दिया है

Huawei Enjoy 70 में टियरड्रॉप नॉच वाला एचडी + एलसीडी पैनल मौजूद है ! जिसमें 6.75 इंच स्क्रीन 720 x 1600 के पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ मिलती है

डिस्प्ले

एन्जॉय 70 किरिन 710ए चिपसेट से लैस  है। हालांकि  यह ज्यादा पावरफुल नहीं है लेकिन इसमें अच्छा खासा  एंट्री लेवल परफॉरमेंस मिल जाता है।

प्रोसेसर

स्टोरेज के मामले में डिवाइस 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है 

स्टोरेज

एन्जॉय 70 में 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है।

बैटरी

Huawei Enjoy 70 में डुअल रियर कैमरा के साथ 50 MP  का प्राइमरी और 2 MP  मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं, इसमें  8 MP  का कैमरा लगा हुआ है।

कैमरा

Huawei Enjoy 70 मोबाइल हार्मनी ओएस 4 के साथ मिलता है

ओएस