Huawei ने 31 घंटे की बैटरी लाइफ वाले
FreeBuds Pro 3
ईयरबड्स लांच किये
Huawei ने बार्सिलोना में आयोजित अपने एक इवेंट के दौरान Huawei Watch GT 4 के साथ ईयरफोन की नई जोड़ी, FreeBuds Pro 3 को लॉन्च कर दिया है।
Huawei FreeBuds Pro 3 अगले महीने से कुछ चुनिंदा बाजारों में खरीदने के लिए मिलेगा । इस इयरफ़ोन में डुअल ड्राइवर सिस्टम मिलता हैं।
यह ईयरफोन तीन कलर ऑप्शन हरा, सिल्वर फ्रॉस्ट और सफेद में मिलते है. जो 18 अक्टूबर को यूरोप में बिक्री के लिए लाइव होने वाले है
FreeBuds Pro 3 इयरफ़ोन धांसू ग्रूव डिज़ाइन और डुअल ड्राइवर सिस्टम से लैस है जो एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन 3.0 के साथ मिलते है
इसमें हाई-रेस डुअल साउंड सिस्टम मिलता है जो 14Hz और 48kHz के बीच एक बड़ी रेंज को सपोर्ट करता है
हुआवेई के इस इयरफ़ोन में ट्रिपल एडेप्टिव इक्वलाइज़र मौजूद है कंपनी के मुताबिक यह वॉल्यूम, घिसाव और जबरदस्त साउंड देता है
इयरफ़ोन में Huawei L2HC 2.0 और LDAC डुअल हाई-डेफिनिशन ऑडियो डिकोडिंग मिलते हैं जिसमे 990kbps तक का ऑडियो ट्रांसमिशन मिलता है
कंपनी ने दावा किया है कि Huawei FreeBuds Pro 3 में 31 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है
इयरफ़ोन को EUR 199 (लगभग 17,600 रुपये) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है