सैमसंग को टक्कर देने Huawei Mate X5 फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

स्मार्टफोन ब्रांड हुवावे ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate X5 को चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है। जिसकी टक्कर सैमसंग के Galaxy Z Fold5 से माना जा रहा है।

इस लेटेस्ट फोल्डेबल फोन में 50MP कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है

Huawei Mate X5 फोल्डेबल स्मार्टफोन को पांच कलर ऑप्शन White, Black, Green, Purple और Gold के साथ पेश किया है

स्मार्टफोन में 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज, 16 GB रैम और 512 GB दो स्टोरेज वेरियंट मिल रहा है। इसके अलावा इस हैंडसेट के कलेक्टर एडिशन को 16 GB रैम + 512 GB और 1 TB स्टोरेज में भी उपलब्ध है

Huawei Mate X5 में 6.4 इंच OLED LTPO कवर डिस्प्ले मौजूद है। जिसका टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 8:7.1 है

Huawei Mate X5 फोल्डेबल स्मार्टफोन  में Harmony OS 4.0 के साथ मार्केट में उतारा गया है

हालांकि फिलहाल कंपनी ने  Huawei Mate X5 फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है।