इस कंपनी ने Shah Rukh Khan को गिफ्ट में दी अपनी महंगी Electric SUV

बॉलीवुड के बादशाह  शाहरुख खान और भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कारें सेल करने वाली कंपनी हुंडई लगभग दो दशकों से साथ हैं.

अब इस लंबे सहयोग के लिए धन्यवाद के तौर पर हुंडई ने अपनी सबसे महंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी को आयनिक 5 शाहरुख खान को डिलीवर कर दी है

वैसे तो शाहरुख खान के पास तमाम एक से बढ़कर एक शानदार कारो का कलेक्शन हैं !  लेकिन उनके गैराज में अभी तक कोई भी इलेक्ट्रिक कार नहीं थी.

लेकिन अब हुंडई आयनिक 5 उनकी पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है.

जिसके चलते शाहरुख़ ने कहा है  Hyundai IONIQ 5 पाकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह मेरी पहली ईवी कार है और मुझे खुशी है कि यह हुंडई की है."

हुंडई ने शाहरुख खान को जो आयनिक 5 गिफ्ट कर दी है, जो कि इस मॉडल की 1100वीं यूनिट है

आगे खान ने कहा कि , “हुंडई मोटर इंडिया परिवार के सबसे पुराने सदस्य होने के नाते हमारा 25 साल लंबी सफर वास्तव में मेरे और ब्रांड, दोनों के लिए अच्छा रहा.