Amazon पर मिलेंगी Hyundai की कारें, डीलर के स्टॉकयार्ड से होगी डिलीवरी

हुंडई यूएसए पहली कार निर्माता होगी, जो 2024 से अमेजन पर अपनी कारें बेचना शुरू करेगी

अमेजन जल्द ही ऑनलाइन कार बेचने के लिए एक डेडिकेटेड प्लेटफॉर्म लॉन्च  करने वाला हैं

जब इसे अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा तो ग्राहक इसे अमेजन पर किसी अन्य प्रोडक्ट की तरह ही हुंडई कारों को भी खरीद पाएंगे

गौरतलब है कि अमेजन पर हुंडई कारों की बिक्री, बता दें अमेरिकी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई के बीच साझेदारी हुई है

इस साझेदारी के तहत कारों में अमेजन का एलेक्सा एआई असिस्टेंट मिलेगा  और हुंडई को अमेजन के बड़े कस्टमर बेस का एक्सेस मिलने वाला है

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के मुताबिक, अन्य कार निर्माता भी जल्द ही अमेजन पर अपनी कारें बेचेंगे

हालांकि, कंपनी ने इनके  ब्रांड नामों का अभी तक  खुलासा नहीं किया है.