Instagram मैसेज पढ़ने के बाद भी नहीं पता चलेगा सामने वाले को, नया फीचर

इंस्टाग्राम अपने  एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स को अपने डायरेक्ट मैसेज (DMs) में 'रीड रिसीप्ट' को बंद करने की सुविधा  देता है

इससे यूजर्स को बिना किसी को बताए इंस्टाग्राम पर भेजे गए मैसेज पढ़ने की अनुमति मिल जाती है

बता दें यह फीचर वॉट्सऐप पर मौजूद 'रीड रिसीप्ट' फीचर जैसा ही होगा.

वॉट्सऐप में, रीड रिसीप्ट चालू होने पर, जब  भी कोई यूजर किसी के मैसेज को पढ़ता है, तो भेजने वाले को उसका पता चल जाता है कि मैसेज पढ़ लिया गया है.

इंस्टाग्राम के इस नए फीचर के लॉन्च होने के बाद, यूजर्स अपनी प्राइवेसी को बेहतर तरीके से कण्ट्रोल कर पाएंगे

इसके अलावा वे यह चुन सकेंगे कि वे अपने मैसेज को पढ़ने के बाद सामने वाले को बताना चाहते हैं या नहीं.

बता दें मोसेरी ने ऐप का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें यह फीचर दिखाया गया है. इस स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि इंस्टाग्राम अपने मेनू को भी रिडिजाइन किया जा रहा है

हालांकि उन्होंने लॉन्च की तारीख का ऐलान  नहीं किया है.  लेकिन जब भी यह फीचर उपलब्ध होगा, तो यूजर्स इंस्टाग्राम की प्राइवेसी सेटिंग्स में इसे देख सकेंगे