iPhone 13 पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, भरा पड़ा है स्टॉक

अगर आप iphone का कोई लेटेस्ट मॉडल खरीदने की सोच रहे है तो iphone 13 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है

इसके साथ ही  स्मार्टफोन पर ग्राहकों को ठीक-ठाक डिस्काउंट दिया जा रहा है.

 अगर बात करें फ्लिपकार्ट पर APPLE iPhone 13 (Pink, 128 GB) के प्राइज की तो ग्राहकों को इसके लिए 51,999  रुपये का लिस्टेड प्राइज देना पड़ रहा है

 जबकि इसकी एक्चुअल कीमत 59,900 रुपये है. जिस पर 13 परसेंट के डिस्काउंट के बाद ये इसकी कींमत  51,999 रह जाती है

इसके अलावा आईफोन 13 के इस वेरिएंट पर ₹42,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है

 दरअसल इसके एक्सचेंज ऑफर की रकम 42,000 को  51,999 रुपये से कम कर दिया जाएगा.

 जिसके बाद आपको सिर्फ 9,999 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे जो कि एक जबरदस्त डील साबित हो   सकती है 

इस डील का लाभ आप  फ्लिपकार्ट के जरिये ले सकते है