iPhone खरीदने और चलाने की इच्छा तो सबकी होती है ! लेकिन इसकी महंगी कीमत के चलते बहुत से लोग इसे नहीं खरीद पाते है
लेकिन आप भी अगर नया एप्पल मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आगे हमने iPhone 14 पर मिल रहे EMI Plans के बारे में बताया है
आप हर महीने बेहद छोटी की रकम चुकाकर अपने लिए एक नया आईफोन खरीद सकते हैं।
बता दें शॉपिंग साइट क्रोमा पर HDFC BANK कस्टमर आईफोन 14 को नो कॉस्ट ईएमआई के तहत फ़ोन को खरीद सकते हैं।
आपको यहां सिर्फ 10,246.53 रुपये प्रति माह चुकाकर एप्पल फोन खरीद सकते है
Croma की ओर से नो कॉस्ट ईएमआई सिर्फ 6 Months के लिए ऑफर जा रही है। बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर iPhone 14 की कींमत 65,490 रुपये है।
इसके अलावा यहां Union Bank of India कस्टमर्स को सिर्फ 12% ब्याज दर से 24 महीने की ईएमआई दी जा रही है
आपको सिर्फ ₹3,083 रुपये मंथली चुकाने होंगे । बता दें यह प्लान 24 महीने यानी 2 साल ले लिए है, जिसमें iPhone 14 इफेक्टिव प्राइस 73,988 रुपये में पड़ेगा।
एक साल यानी 12 महीने की बात करें तो अधिकांश बैंक पर औसतन 15% प्रतिशत की ब्याज दर उपलब्ध कराती है। इसके तहत आप अगर आईफोन खरीदना चाहेंगे तो हर महीने ₹5,911 चुकाने पड़ेंगे जो 12 माह तक चलेंगे