iPhone 15 और i15 Plus डायनामिक आइलैंड के साथ भारत में हुए लॉन्च

Apple के 'वंडरलस्ट' लॉन्च इवेंट के दौरान  iPhone 15 और iPhone 15 Plus को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है।

इनमे A16 बायोनिक चिपसेट, डायनामिक आइलैंड और 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है, जो कि पिछले साल के प्रो मॉडल पर उपलब्ध थीं।

Apple के सभी iPhone मॉडल USB टाइप-C पोर्ट दिए गए है , जो Apple के लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट के बिना आने वाले पहले हैंडसेट बन गए हैं।

यह दोनों फोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो कलर ऑप्शन में मिलने वाले है 

iPhone 15 और iPhone 15 Plus की बिक्री 22 सितंबर को होगी। जो कि 512GB तक स्टोरेज के साथ मिलेंगे

दोनों iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल का मेन कैमरा 2um क्वाड पिक्सेल सेंसर और दूसरा  48-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मौजूद है। 

इसके अलावा स्मार्टफोन एफ/1.6 अपर्चर और सेंसर शिफ्ट स्टेबिलाइजेशन के साथ 12-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलता है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल ट्रूडेप्थ कैमरे से मिलते है 

Apple के नए iPhone 15 और iPhone 15 Plus कंपनी की A16 बायोनिक चिप मिलती  हैं  ! ये हैंडसेट एप्पल के पहले फोन हैं जिनमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की सुविधा मिलती है।

भारत में iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है और iPhone 15 Plus के बेस 128GB वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपये से शुरू है।