iPhone 16 Pro की स्क्रीन होगी सबसे अलग नए Leak ने उड़ाए  होश

हाल ही में Apple iPhone 15 Series अभी लॉन्च हो गई है !  इसके आने के तुरंत  बाद iPhone 16 को लेकर अफवाहें अभी 

अफवाह है कि iPhone 16 Pro पर डायनेमिक आइलैंड की जगह होल-पंच कटआउट की उम्मीद की  जा रही हैं 

बता दें डायनेमिक आइलैंड को सबसे पहले iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के साथ लाया गया  था.

उसके बाद iPhone 15 के चारों मॉडल में डायनेमिक आइलैंड को पेश किया जा चूका है, जिसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा और फेस आईडी सेंसर मौजूद  हैं

टिपस्टर माजिन बू के अनुसार, Apple वर्तमान में iPhone 16 Pro के प्रोटोटाइप का परीक्षण कर रहा है, जिसमें होल-पंच कटआउट है. 

यह एक महत्वपूर्ण बदलाव होगा, क्योंकि यह गोली के आकार के कटआउट की आवश्यकता को समाप्त कर देगा जो हाल के iPhones की पहचान रही है.

इसके अलावा डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स (डीएससीसी) के रॉस यंग का अनुमान है कि सभी चार iPhone 16 मॉडल में डायनेमिक आइलैंड  मौजूद होगा.

इसके अक्वा iPhone 17 की सीरिज में बड़े स्क्रीन आकार मिलेंगे. यंग का अनुमान है कि iPhone 17 और iPhone 17 Pro दोनों में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिलेगा

जबकि iPhone 17 Plus और iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन मिल सकती है