Snapdragon 8 Gen 3 के साथ जल्द ही भारत आ रहा यह दमदार फोन
टेक कंपनी आईकू ने ऐलान कर दिया है कि वह भारत का पहला स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 स्मार्टफोन लेकर आने वाली है
आईकू इंडिया ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए दावा किया है कि वह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ मार्केट में आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन वो खुद ही लांच करेगी
कंपनी ने बताया की यह खिताब iQOO 12 5G के नाम से होगा। ब्रांड के जारी किये गए टीज़र के मुताबिक जिनमें ‘iQOO12 + Snapdragon8Gen3 = The ultimate performance duo को प्रमोट किया जा रहा है
हालांकि कंपनी ने आईकू 12 5जी फोन के इंडिया लॉन्च का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन फिलहाल फोन लॉन्च टाइमलाईन को लेकर कोई आधिकारिक डिटेल नहीं मिली है
कंपनी द्वारा जारी किए गए टीज़र में भी ‘कमिंग सून’ लिखा हुआ दिख रहा है। उम्मीद है की iQOO 12 5G फोन दिपावली के बाद इंडिया में पेश किया जा सकता है
वही इसके दिसंबर महीने में सेल के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है ।
गौरतलब है कि क्वॉलकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर पेश कर दिया गया है
बता दें इसमें 1x 3.3GHz (Prime-Core), 2x 2.3GHz (Efficiency-Cores) और 5x 3.2GHz (Performance-Cores) शामिल हैं। जो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 की तुलना में यह 30% ज्यादा फास्ट है