iQOO 12 इंडिया में 12 दिसंबर को लॉन्च किया जायेगा ! इस फोन के बाजार में आने से पहले कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 11 की कीमत में अस्थाई कटौती की गई है
बता दें आईकू 11 की कीमत 13,000 रुपये कम कर दी गई है ! साथ ही फोन परचेज करने पर कंपनी वायरलेस इयरबड्स भी मुफ्त में दे रही है
सबसे पहले तो आपको बता दें कि आईकू 11 स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल किया जायेगा
इसमें बेस मॉडल 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट मिलती है ! वहीं इसके बड़े वेरिएंट में 16जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज मौजूद है।
इन दोनों वेरिएंट्स क्रमश: 59,999 रुपये और 64,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किये गए थे
वहीं अब कंपनी इस फोन पर 13 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। जिसके बाद iQOO 11 16GB की कीमत घटकर 51,999 रुपये हो गई है।
वहीं iQOO 11 8GB RAM वेरिएंट की कींमत 49,999 रुपये ही गयी है। इतना ही नहीं इस तगड़े कट के साथ ही कंपनी फोन की खरीद पर 3,160 रुपये की कीमत वाला Vivo TWS Air भी फ्री दे रही है।
इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट और अमेजन पर HDFC और ICICI क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा ।बता दें यह स्कीम नवंबर महीने में ही चलेगी।