iQOO 12 सीरीज की लॉन्च डेट और बैटरी की जानकारी हुई लीक

iQOO 12 सीरीज़ बहुत ही जल्द चीन में लॉन्च में लॉन्च हो सकता है.  इस सीरीज को iQOO 11 लाइनअप के फॉलोअप के रूप में पेश किया जायेगा   

टिपस्टर के जानकारी के मुताबिक, iQOO 12 और iQOO 12 Pro 7 नवंबर को चीन में लॉन्च होंगे।

हालांकि कंपनी ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं  किया है , लेकिन हम उम्मीद हैं कि आधिकारिक टीज़र जल्द ही  सामने आएंगे।

iQOO 12 Pro में कर्व एज के साथ E7 AMOLED पैनल मिलने की उम्मीद की जा  रही है। इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट और 2K रिजॉल्यूशन मिलने की उम्मीद  है।

फोन में यूजर्स को पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है।

डाटा स्टोर करने के लिए iQOO 12 Pro में 16जीबी LPDDR5x रैम और 1टीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिल सकती  है।

इस फ़ोन में 200W या 120W फास्ट चार्जिंग और 5,400mAh बैटरी मिल सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक डिवाइस में  फ्लैगशिप-ग्रेड पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। जो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है 

यह मोबाइल एंड्राइड 13 आधारित Origin OS 4.0 पर बेस्ड हो सकता है