iQOO Neo 9
और
Neo 9 Pro
की लॉन्च टाइम लाइन हुआ खुलासा
आईक्यूओओ आने वाले कुछ महीनों में अपनी नियो सीरीज को पेश कर सकता है, जिसमे iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro जैसे दो स्मार्टफोन शमिल है
बताया जा रहा है कि यह मोबाइल्स मिड बजट सेगमेंट के साथ बाजार में आ सकते हैं।
IMEI डाटाबेस की वेबसाइट पर iQOO Neo 9 को V2338A और Neo 9 Pro स्मार्टफोन V2339A मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ है
लिस्टिंग के मुताबिक फोन के मार्केटिंग नेम iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro बताए गए हैं।
हालांकि इस वेबसाइट पर कोई अन्य स्पेसिफिकेशंस नहीं बातये गए है, लेकिन फोंस का यहां आना इनके जल्द लॉन्च होने का इशारा करता है
iQOO Neo 9 सीरीज की लॉन्च तारीख को लेकर फिलहाल कुछ डिटेल सामने नहीं आयी है , लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक यह फ़ोन्स 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च सकते है
लीक के मुताबिक iQOO Neo 9 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और Neo 9 Pro में डीमेंसिटी 9300 चिपसेट दिया जा सकता है।