सस्ते स्मार्टफोन बनाने के लिए फेमस हो चुकी टेक कंपनी आइटेल ने आज एक बार फिर से एक Cheap Smartphone भारतीय बाजार में पेश कर दिया हैं
ब्रांड की ओर से itel A05s 4G फोन को इंडिया में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कींमत सिर्फ 6,099 रुपये रखी गई है।
यह सस्ता स्मार्टफोन 4जीबी वचुर्अल रैम और 4,000एमएएच की बैटरी के साथ आता है
कंपनी की ओर से यह मोबाइल फोन सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही पेश किया है ! जिसमें 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज मिलती है।
इस फ़ोन को Crystal Blue, Glorious Orange, Meadow Green और Nebula Black कलर में खरीदा जा सकता है।
आइटेल ए05एस स्मार्टफोन में 720 × 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है
यह लो बजट आईटेल स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में Google Go apps को डाउनलोड और इंस्टाल किया जा सकता है
itel A05s में प्रोसेसिंग के लिए यूनिसोक स्प्रेडट्रम 9863ए चिपसेट मिलता है। जो कि एक आक्टाकोर प्रोसेसर है !
फोटोग्राफी के लिए itel A05s के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश से लैस 8 MP रियर कैमरा सेंसर मौजूद है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं