सिर्फ 6,499 रुपये में लॉन्च हुआ ,6.6 इंच स्क्रीन वाला सस्ता स्मार्टफोन
सबसे सस्ते स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर कंपनी आइटेल ने अपने एक नए लो बजट फ़ोन itel A05s को पेश कर दिया है
फ़िलहाल कंपनी ने फोन को सिंगल मैमोरी वेरिएंट के साथ ही लॉन्च किया है जिसमें 2जीबी रैम + 32जीबी की स्टोरेज मिलती है।
इस स्मार्टफोन को सिर्फ 6,499 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है.
itel A05s स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन: Nebula Black, Meadow Green, Crystal Blue और Glorious Orange में ख़रीदा जा सकता है.
स्मार्टफोन में 720 × 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन मौजूद है। जो कि एचडी+ डिस्प्ले है जो इनसेल आईपीएस पैनल पर बनी है.
यह स्क्रीन पर 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट के साथ आती है.
फ़ोन में पावर बैकअप के लिए आइटेल ए05एस को 4,000एमएएच की बैटरी दी गयी है
इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट तो मौजूद नहीं है, लेकिन वेबसाइट के जरिये कंपनी दावा किया है कि यह मोबाइल एक बार फुल चार्ज करने के बाद 32 दिन का स्टेंडबॉय टाईम या 112 घंटे का मीडिया प्ले टाईम दे सकता है.
itel A05s में प्रोसेसिंग के लिए यूनिसोक स्प्रेडट्रम 9863ए चिपसेट मौजूद है, जो कि एक आक्टाकोर प्रोसेसर है, जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक की स्पीड पर रन करता है।
itel A05s फ़ोन के बैक पैनल पर 5MP का डुअल रियर कैमरा सेंसर मौजूद है, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल में 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है