सबकी धज्जियां उड़ाने आया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता itel A70 हुआ लॉन्च

आईटेल अपने सस्ते स्मार्टफोंस से यूजर्स को लुभाने के लिए सस्ते फ़ोन लाती रहती है, इसी कड़ी में कंपनी ने itel A70 लांच कर दिया है।

स्मार्टफोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले मौजूद है,  जो 120Hz टच सैंपलिंग रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ मिलता है

डिस्प्ले

मोबाइल को बेहतर परफॉरमेंस के लिए एंट्री लेवल Unisoc T603 चिपसेट दिया गया है 

प्रोसेसर

इस डिवाइस को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। जिसमें 4GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड और रैम बढ़ाने के लिए एक्सटेंटेड 8जीबी रैम सपोर्ट दिया गया है

स्टोरेज

यह फ़ोन डुअल कैमरा सेटअप वाला के साथ  इसमें AI तकनीक वाला 13MP प्राइमरी और 0.3MP अन्य लेंस मिलता  है। वहीं इसमें 8MP AI फ्रंट कैमरा दिया गया है

कैमरा

बढ़िया बैकअप के लिए itel A70 स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई  है।

बैटरी

itel A70 स्मार्टफोन Android 13 पर चलता है

ओएस

डिवाइस में डायनामिक बार तकनीक भी दी गई है जो यूजर्स को बैटरी स्टेटस , इनकमिंग कॉल और अनलॉकिंग स्थिति जैसी कुछ जानकारी डिस्प्ले नॉच के पास देती है

नया फीचर

यह फोन काफी पतला और हल्का है, जिसका डायमेंशन मात्र 8.6 मिमी है

थिकनेस