5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ सबसे सस्ता स्मार्टफोन

सस्ते स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर टेक ब्रांड आइटेल ने भारत में अपना नया मोबाइल फोन itel A70 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।

आइटेल ए70 स्मार्टफोन भारत में 4जीबी रैम मैमोरी  के साथ लॉन्च किया है, जो तीन स्टोरेज ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं

इसके 4GB + 64GB वेरिएंट का प्राइस 6,299 रुपये रखी गई है। वहीं इसके 4GB + 128GB वेरिएंट का रेट 6,799 रुपये और  4GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपये रखी गई  है

आइटेल ए70 स्मार्टफोन 720 × 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिलता है।  यह स्क्रीन 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ मिलती हैं

स्क्रीन

प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में यूनिसोक टी603 आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल पावरवीआर जीइ8322 जीपीयू सपोर्ट मिलता  है।

प्रोसेसर

itel A70 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ‘गो’ एडिशन पर काम करता है ! एंड्रॉयड गो होने के चलते इसमें गूगल ऐप्स को चला सकते हैं, जो कि  कम डाटा और कम बैटरी यूज़ करती हैं।

ओएस

फ़ोन  के बैक पैनल पर 13 MP प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी एआई लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस  फोन में  8 MP का फ्रंट कैमरा सपोर्ट मिलता है।

कैमरा

पावर बैकअप के लिए itel A70 में 5,000एमएएच की बैटरी मौजूद है, जो इसे तगड़ा बैकअप देती  है।

बैटरी