आईटेल ने अपने सबसे सस्ते 256जीबी वाले मोबाइल का लॉन्च कंफर्म हो गया है। जिसे भारतीय बाजार में itel A70 नाम से जल्द एंट्री मिलने वाली है।
itel A70 में 6.6 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है, जिस पर सामान्य रिफ्रेश रेट और हाई रिजॉल्यूशन मिल सकता है
फोन में परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T603 चिपसेट मिल सकती है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की सामने आई है, हालांकि इसमें कौन से लेंस लगाए जाएंगे इसकी जानकारी आना अभी बाकी है।
बैटरी के मामले में स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी मिल सकती है
itel A70 दो स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है, जिसमें 12जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज शमिल है ! यही नहीं डिवाइस 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।