भारत आ रहा है 4GB रैम वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन, ये है खास

कंपनी ने itel S23+ और itel P55 5G को भारत में लॉन्च कर दिया हैं। वहीं, अब खबर आ रही  है कि कंपनी एक और सस्ते फोन लेन की तैयारी कर रही है.

हालांकि, कंपनी ने अभी इस बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई खुलासा नहीं किया है । लेकिन, Google Play Console लिस्टिंग में iTel A70 नाम का फोन स्पॉट हुआ है।

लिस्टिंग में फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और रेंडर सामने आ गए हैं। वहीं, रेंडर के मुताबिक , इस डिवाइस में मोटी बॉटम चिन के साथ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले मिलेगा

साथ ही इसमें पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन दाईं ओर दी गयी  है। हालांकि, इस फोन के रियर लुक की झलकअभी तक सामने नहीं आई है।

iTel A70 स्मार्टफोन  में 720 x 1,612 पिक्सल का डिस्प्ले रिजोल्यूशन और 320 डीपीआई स्क्रीन डेंसिटी मिलेगा

इसके अलावा हुड के तहत, iTel A70 फ़ोन को स्प्रेडट्रम T603 प्रोसेसर के साथ लिस्ट कर दिया है जिसमें 1.8GHz पर चार Cortex-A55 कोर और 1.2GHz पर अन्य चार Cortex-A55 कोर मौजूद होगा 

प्ले कंसोल सर्टिफिकेशन के मुताबिक , स्मार्टफोन बॉक्स से बाहर एंडरॉयड 13 ओएस के साथ 4 जीबी रैम मिलेगा 

Google Play कंसोल सर्टिफिकेशन से iTel A70 के बाकी स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ हफ्तों में और अधिक जानकारी सामने आ सकती है