भारत के सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन itel P55 5G की सेल हुई शुरू

itel P55 5G पिछले सप्ताह ही भारत में लॉन्च हो गया है  ! जो भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है 

बता दे itel P55 5G दो मैमोरी वेरिएंट्स के साथ आता है । इसके बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज मिलती है जिसकी कींमत 9,699 रुपये है। 

वहीं इसका बड़ा वेरिएंट 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कींमत 9,999 रुपये राखी गयी है। 

आइटेल P55 5G फोन की सेल आज से शुरू हो गयी है । यह फ़ोन अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस फ़ोन को Blue और Green कलर में खरीदा जा सकता है

इसके अलावा SBI कार्ड से पेमेंट करने पर अधिकतम 1500 रुपये तक की छूट भी मिल रही है ! ऑफर के बाद itel P55 5G की कींमत 8,199 रुपये हो जाती है

फ़ोन के दोनों सिम पर 5जी चलाया जा सकता है । फ़ोन में  डुअल मोड 5जी यानी Standalone (SA) और Non-Standalone (NSA) दोनों मौजूद होने के कारण यह स्मार्टफोन Jio 5G और Airtel 5G नेटवर्क पर अच्छा परफॉरमेंस मिलता है

इस फ़ोन में 1612 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मौजूद  है। जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर चलती है।

आइटेल P55 5G फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट मिलता है। इसके बैक पैनल पर  50MP  रियर कैमरा मौजूद है जो एआई लेंस के साथ आता है। वहीं फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

आइटेल पी55 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी मौजूद है। जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है