बता दें itel P55+ स्मार्टफोन का जिक्र कई महीनों से हो रहा है ! इसके अलावा नवंबर 2023 में यह मोबाइल गूगल प्ले कंसोल पर भी लिस्ट हुआ था
जहां फोन की कई डिटेल्स सामने आने के बाद आख़िरकार आज कंपनी ने अपने इस सस्ते स्मार्टफोन को अफ्रीका में लॉन्च कर दिया है।
अफ्रीका में इस स्मार्टफोन को तीन मेमोरी वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। जिसमें 4GB RAM + 128GB Storage, 8GB RAM + 128GB Storage और 8GB RAM + 256GB Storage शामिल है
इस फोन की कीमत $140 से शुरू होती है, जो भारतीय करंसी अनुसार फ़ोन की क़ीमत करीब 11,699 रुपये हैं
अफ्रीका में इस लो बजट आइटेल स्मार्टफोन को Royal Green, Galaxy Blue और Meteor Purple कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता हैं ।
itel P55+ स्मार्टफोन में 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। साथ ही इसमें एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है, जो पंच-होल स्टाइल पर बनी है। जिस पर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट आउटपुट मिलता हैं
itel P55 Plus स्मार्टफोन 5,000एमएएच की बैटरी मिलती है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है है।