Itel S23 Plus धांसू  स्मार्टफोन हुआ लॉन्च  iPhone जैसा मिलेगा कैमरा

आईटेल ने अपने नए धांसू स्मार्टफोन itel S23 Plus को इथियोपिया में लॉन्च कर दिया है । यह फोन itel S23 का प्लस वेरिएंट है, जिसे जून में लॉन्च किया गया था।

itel S23+ में एक बड़ा 6.78-इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है 

स्मार्टफोन में 93% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है जो की कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ मिलता है

इसके अलावा आईटेल S23+ स्मार्टफोन यूनिसॉक T616 प्रोसेसर पर काम करता है। 

फिलहाल कंपनी ने इसका केवल सिंगल वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। फोन में 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है, मतलब  फोन में कुल 16GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है।

itel S23+ स्मार्टफोन आईटेलओएस V13.0.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर काम करता है।

फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी मौजूद  है। कंपनी के अनुसार फोन को फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे का समय लगता है

इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन ब्लू और पर्पल कलर में लॉन्च किया है। कंपनी ने फिलहाल itel S23+ की कीमत की ऐलान नहीं किया है