अब सस्ते itel S23+ में मिलेगा iPhone जैसा फीचर, ब्रांड ने दिया नया अपडेट

आईटेल ने सितंबर के महीने में अपने यूजर्स को एक बेहतरीन तोहफा दिया था, जिसके चलते कंपनी सस्ते itel S23+ डिवाइस को दमदार फीचर्स के साथ लाईं थी

वहीं, अब कंपनी ने इस में आईफोन की तरह डायनेमिक आइसलैंड फीचर जोड़ने की पेशकश कर दी  है। जो कि आपको OTA अपडेट की मदद से मिलेगा।

बता दें इसमें यूजर्स को नोटिफिकेशन देखने की सुविधा मिलेगी !  साथ ही इसके स्क्रीन लुक को  भी अलग किया जायेगा  

इसमें डायनामिक आइसलैंड फीचर्स में यूजर्स को फेस अनलॉक, बैकग्राउंड कॉल, चार्जिंग एनीमेशन, चार्ज पूरा होने का रिमाइंडर और कम बैटरी रिमाइंडर जैसे नोटिफिकेशन देख सकेंगे

इस नए अपडेट में कैमरा सॉफ्टवेयर के लिए भी अपडेट मिलने वाला है । जिससे कि  फोटो और वीडियो क्वालिटी बेहतर बनेगी।

ग्राहकों को आपातकालीन अलर्ट प्राप्त करने की अनुमति देने के लिए फोन में सेल ब्राडकास्टिंग फीचर भी दिया जायेगा  । जिससे कि उनकी सुरक्षा बढ़गी। इतना ही नहीं यह नया अपडेट AR मापने की सुविधा भी देता है

फोन में यह अपडेट OTA (ओवर-द-एयर) अपडेट के रूप में मिलने वाला है । यानी यह आपको खुद अपने मोबाइल में मिलेगा !  हालांकि इसे सेटिंग्स मेनू में मैन्युअल तरीके से भी चेक किया  जा सकता है