Jio लाया 84 दिन चलने वाला नया प्लान लाया , हर दिन मिलता है 2GB Data
Reliance Jio ने हाल ही में OTT सब्सक्रिप्शन वाले प्रीपेड वाले प्लान पेश किए थे। वहीं, अब कंपनी ने Jio-Swiggy फेस्टिव प्रीपेड प्लान को पेश कर दिया है
दरअसल, जियो ने 84 दिनों की वैधता के साथ 866 रुपये की कीमत वाला एक प्लान पेश किया है
इस प्लान के तहत ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने के वालों के लिए गजब के फायदे दिए जा रहे हैं
Jio Swiggy One Lite Rs 866 प्लान में ग्राहकों को डेली 2जीबी 5G डाटा दिया जायेगा है। जिसमें डाटा की स्पीड 64 Kbps की रहेगी।
वहीं, प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन का लाभ उठा सकेंगे है। जहां पर रिचार्ज की वैधता 84 दिन की है।
डाटा, कॉलिंग और एसएमएस के अलावा प्लान में अतिरिक्त लाभ के तौर पर JioTV, JioCinema, और JioCloud का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है
इसके अतिरिक्त, जो लोग खाना, किराना और अन्य काम के लिए स्विगी यकी ऑन-डिमांड मुफ्त डिलीवरी लाभ लेते हैं, उनके लिए इस प्लान में स्विगी वन लाइट 3 महीने की मेम्बरशिप फ्री में दी जा रही है।
बता दें कि स्विगी वन लाइट सब्सक्रिप्शन की कीमत 600 रुपये के साथ मिलती है। लेकिन, अब इस प्लान के साथ आपको यह फ्री मिलेगी।
इसमें 149 रुपये से अधिक के खाना ऑर्डर पर 10 फ्री में होम डिलीवरी, 199 रुपये से अधिक के इंस्टामार्ट ऑर्डर पर 10 मुफ्त होम डिलीवरी मिलने वाली है
इसके अलावा रेस्तरां से खाना डिलीवरी पर 30 प्रतिशत तक अतिरिक्त छूट ऑफर की जा रही हैं। वहीं, 60 रुपये से ऊपर की कुल जिनी डिलीवरी पर 10 प्रतिशत तक का छूट का फायदा उठा सकते हैं।
इसके अलावा, त्योहारी सीजन के दौरान इस ऑफर को चुनने वाले ग्राहकों के MyJio अकाउंट में 50 रुपये का कैशबैक मिलने वाला है