Jio ने चुपके से किया 119 रुपये का रिचार्ज प्लान बंद अब यह हैं नया पैक

119 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज पैक जिओ ने बंद कर दिया ! जियो का सबसे सस्ता प्लान अब एयरटेल के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के करीब है

Jio ने यह कदम देश में  प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व में सुधार के लिए 119 रुपये का रिचार्ज पैक बंद कर दिया है

119 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को जिओ ने उसकी आधिकारिक वेबसाइट और MyJio ऐप से हटा दिया गया है

अब सबसे सस्ता Jio प्रीपेड रिचार्ज पैक 149 रुपये का प्लान है, जिसकी 20 दिनों की वैधता हैं

Jio का 149 रुपये का रिचार्ज प्लान 119 रुपये के पैक की तुलना में और भी कुछ लाभों के साथ आता है

इस प्लान के साथ यूजर्स को JioTV, JioCinema और JioCloud सब्सक्रिप्शन का एक्सेस भी मिलेगा 

याद दिला दें, Jio के 119 रुपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1.5GB दैनिक डेटा और प्रति दिन 100 एसएमएस की पेशकश की गई थी