Jio का ये डिवाइस लगाते ही गाड़ी भेजेगी पल-पल की खबर
Jio ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपने JioMotive डिवाइस को लॉन्च कर दिया है.
बता दें यह कारों के लिए कंपनी की नई किफायती एक्सेसरी प्रोडक्ट है. जिसका नाम JioMotive है
यह कार के OBD पोर्ट से डायरेक्ट जुड़ता है और प्लग-एन-प्ले डिवाइस के जैसे काम करता है
इस डिवाइस को इस्तेमाल करने से कार मलिक निश्चिन्त होकर उन्हें कार के चोरी की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है
इस डिवाइस में 4जी जीपीएस ट्रैकर, रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग, जियो और टाइम फेंसिंग, वाहन स्वास्थ्य, एंटी-टो और थेफ़्ट अलर्ट, एक्सीडेंट डिटेक्शन और वाई-फाई हॉटस्पॉट जैसे ढेर सारे फीचर्स मिलते है
JioMotive (2023) की भारत में कीमत 4,999 रुपये रखी गई है, जिसे अमेज़न और रिलायंस डिजिटल ई-कॉमर्स साइटों के जरीये ख़रीदा जा सकता है
इसके अलावा यह डिवाइस Jio.com और अन्य आउटलेट्स पर भी उपलब्ध है ,
बता दें Jio पहले साल के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन देने जा रहा है, इसके बाद में सब्सक्रिप्शन की कीमत 599 रुपये प्रति वर्ष हो जाएगी
यह पोर्ट आमतौर पर सभी कारों में स्टीयरिंग व्हील के नीचे मौजूद होता है